भावी योजनाएँ एव कार्यक्रम
निगम की योजनाए
निगम की भावी योजनाए
1- निगम द्वारा मक्का एवं सब्जी बीजो का संकर बीज उत्पादन कराया जाना जिसके लिए कृषि विभाग से प्रक्षेत्र की 02 हेक्टेयर भूमि को लीज पर लिए जाने की आवश्यकता
2- कृषकों के प्रक्षेत्र पर सब्जी बीज उत्पादन (Low Volume, High Volume) कार्यक्रम आयोजित कराना
3 - ढ़ैचा बीज मात्रा कुंतल एफ.पी.ओ., एग्रीजक्शन, एवं बीज उत्पादकों के माध्यम से उत्पादित कर अन्तःग्रहण कराया जाना, जिसके लिए समस्त परियोजनाओ को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिए जा चुके है, साथ ही ढैंचा बीजो की क्रय दर रुपए 4500-00 प्रति कुंतल पूर्व में निर्धारित कर दी गई है
4-